एजुकेशन मिनिस्ट्री ने निर्फ रैंकिंग की जारी..

Hindi News 05 Jun 2023 560

एजुकेशन मिनिस्ट्री ने निर्फ रैंकिंग जारी कर दी है, एजुकेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) देश के टॉप कॉलेज, यूनिविर्सिटी और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स की लिस्‍ट जारी कर दी है।..

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैकिंग में IIT बैंगलूरू देश की टॉप यूनिवर्सिटी बन गई है। बता दें कि इस साल की ये रैकिंग शिक्षा मंत्रालय ने जारी की है। शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री ने डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने NIRF रैंकिंग रिलीज की है। वहीं, ओवरऑल में इस साल आईआईटी (IIT) मद्रास ने शीर्ष स्थान पाया है। जानाकारी दे दें कि NIRF रैकिंग में लर्निंग और रिसोर्स, रिसर्च और प्रोफेश्‍नल प्रैक्टिस, स्नातक परिणाम, आउटरीच तथा परसेप्‍शन के आधार पर संस्थानों को रैंक दी जाती है। IIT मद्रास ओवरऑल NIRF रैंकिंग में टॉप पर है, इसके बाद IISc बैंगलोर दूसरे स्थान पर और IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर है। 

read more at India TV.

Hindi News

Living in India

Comments

Picture


EXPLORE MORE INTEREST